मैं आज आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिस पर आप बेहद आसान तरीके से पैसे कमा पाओगे। अपने ही मोबाइल या लैपटॉप के साथ। meesho se paise kaise kamaye ? मैं अभी आपका जवाब देता हूं। मीशो एप पर आप अपना प्रोडक्ट बेहद ही आसानी से बेच पाओगे और इस पर अकाउंट ओपन करना भी बेहद आसान है और मैं भी इससे काफी अच्छी कमाई की है
![]() |
Meesho Se Paise Kaise Kamaye |
meesho se paise kaise kamaye:- सबसे पहले “GST” बनाएं
जीएसटी बनाने के लिए आपको कुछ कागजात की जरूरत पड़ेगी जिसमें आपका पैन कार्ड, आपका आधार कार्ड, आपका बैंक अकाउंट, आपका नाम का बिजली का बिल जैसे कागज की जरूरत पड़ेगी। अब आपको एक “CA” की आवश्यकता पड़ेगी जो आपका GST अप्लाई करके देगा उनकी फीस करीबन 1500 से लेकर 2500 तक अपनी फीस मांग सकते हैं। और कुछ दिनों में आपको एक अधिकारी मिलने आएंगे और थोड़े दस्तावेज़ आपकी चेक करके चले जाएंगे फिर कुछ ही दिनों के भीतर आपका GST नंबर आपके हाथों में आ जाएगा। यदि आपके पास पैसे नहीं है तो आप इसे खुद अपने मोबाइल लैपटॉप से भी अप्लाई कर सकते हैं नीचे दी गई वीडियो पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
meesho se paise kaise kamaye:- Meesho सप्लायर अकाउंट कैसे बनाएं
मीशो सप्लायर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक जीएसटी नंबर की आवश्यकता होगी और पैन कार्ड की आवश्यकता होगी और एक बैंक अकाउंट की आवश्यकता होगी और आपका नंबर और ईमेल आईडी यह सबकी जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले आपको मीशो सप्लायर गूगल पर सर्च करना होगा और उनके ऑफिशियल मीशो सप्लायर डैशबोर्ड पर आना होगा और वहां से आपको साइन अप कर लेना होगा साइन अप बेहद आसानी से हो जाएगा इसमें आपको किसी की भी सहायता की जरूरत नहीं पड़ेगी इसके बाद आपका अकाउंट पूरी तरीके से बन जाएगा फिर आप मीशो पर अपना प्रोडक्ट या वस्तु बचने के लिए बिल्कुल सक्षम है
meesho se paise kaise kamaye:- मीशो पर कौन सा प्रोडक्ट (वस्तु) बेचे
मीशो पर आपको ऐसे प्रोडक्ट देखना चाहिए जो की बेहद ही सस्ते हो, उसे प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी हो और वह मार्केट में नया हो यदि आप ऐसे प्रोडक्ट चुन लेते हैं जो की सभी बेच रहे हैं तो आपको सेल आना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा आप ऐसे प्रोडक्ट चुने बहुत ही कम लोग मीशो पर बेच रहे हो जैसे कपड़े, फैब्रिक, चप्पल, जूते, आदि सामान आप भेज सकते हो जो की यूनिक होने चाहिए और सिर्फ आप ही बेच रहे हो और किसी के पास यह प्रोडक्ट ना हो तो आप बहुत अच्छी सेल निकाल सकते हो और महीने के 40000-50000 रुपए कमा सकते हो
meesho se paise kaise kamaye:- मीशो पर आर्डर आने पर प्रोडक्ट डिलीवर कौन करेगा
ऑर्डर को कौन डिलीवर करके आएगा। लेकिन इसी को देकर घबराए नहीं आपको कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। डिलीवरी बॉय आपके घर आकर या आपने पता दिया है वहां पर आकर आपका प्रोडक्ट उठाकर वाहन लेकर जाएगा जहां से आर्डर आया है। और आपको कुछ भी नहीं करना सिर्फ आप प्रोडक्ट लाओ मीशो पर अपलोड करो और आर्डर का इंतजार करो और ऑर्डर आने पर पैक करके रख लो पिकअप बाय आकर ले जाएगा।
meesho se paise kaise kamaye:- मीशो पर पेमेंट कैसे मिलेगी
पेमेंट आपको 14 दिनों के अंदर मिलेगी इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं। यदि आपका ऑर्डर ग्राहक को डिलीवर होने में 7 दिन लगते हैं फिर मीशो पर 7 दिन की रिटर्न पॉलिसी होती है जिसमें अगर ग्राहक आपका प्रोडक्ट रिटर्न कर देता है तब आपको कोई पैसा नहीं मिलेगा अगर वह कस्टमर आपका प्रोडक्ट रिटर्न कर देता है तब आपके 170 रुपए माइंस में चले जाएंगे और अगर वह प्रोडक्ट रख लेता है अर्थात 7 दिनों तक अपने पास ही रखता है तब आपको अपने अकाउंट पर पैसे दिखाई दे जाएंगे
meesho se paise kaise kamaye
meesho se paise kaise kamaye इस सवाल का आपको उत्तर मिल चुका होगा। मीशो से पैसे कमाना बेहद ही आसान तरीका है। लेकिन आपको इसमें प्रोडक्ट ढूंढने में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और इसकी क्वांटिटी भी मैनेज रखने में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी यदि आपके ऑर्डर आने शुरू हो गए तो वह प्रोडक्ट आपको हमेशा ही चाहिए होगा जब तक आर्डर आ रहा है यदि आप आर्डर आने पर इन्वेंटरी मैनेज नहीं रख पाए तो आपका अकाउंट की व्यूज कम हो जाएगी और फिर आपके ऑर्डर भी कम हो जाएंगे तो इस बात का जरूर ध्यान रखें।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद